जनवरी 16, 2025 7:12 अपराह्न

printer

इस्राइल ने गजा में संघर्षविराम और बंधकों को मुक्‍त कराने के समझौते पर मंत्रिमण्‍डल में मतदान की प्रक्रिया टाल दी है

इस्राइल ने गजा में संघर्षविराम और बंधकों को मुक्‍त कराने के समझौते पर मंत्रिमण्‍डल में मतदान की प्रक्रिया टाल दी है। इस्राइल ने हमास पर समझौते की कुछ शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ हमास ने इन आरोपों का खण्‍डन किया है। हमास ने कहा है कि वह संघर्षविराम के लिए प्रतिबद्ध है। यह समझौता रविवार से लागू होना है। छह सप्‍ताह के आरंभिक संघर्षविराम में गजापट्टी से इस्राइल की सेना को धीरे धीरे पीछे हटाना शामिल है। इस्राइल से फिलीस्‍तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हमास इस्राइल के बंधकों को छोड़ेगा।

    इस बीच, गजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि संघर्षविराम के समझौते की घोषणा के बाद से इस्राइली हमलों में 70 लोग मारे गये हैं।