इस्राइल ने जारी संघर्ष में ईरान पर क्लस्टर बमों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इस्राइल के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल हमले में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया। जारी युद्ध में पहली बार इस विवादास्पद शस्त्र का इस्तेमाल किया गया। इस्राइल से जारी खबरों में कहा गया है कि ईरान का मिसाइल लगभग सात किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर बीस विस्फोटों में बदलकर आठ किलोमीटर के दायरे में फैल गया। इस्राइल के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि इससे नुकसान कई गुना अधिक हुआ।
Site Admin | जून 20, 2025 10:37 पूर्वाह्न
इस्राइल ने ईरान पर क्लस्टर बमों के इस्तेमाल का आरोप लगाया
