इस्राइली नेतृत्व ने सरोका अस्पताल पर हुए हमले की कडी निंदा की है। प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और रक्षामंत्री इस्रैल काट्ज ने ईरान के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने वाली कार्रवाई और तेज करने की घोषणा की। इस्राइली सेना ने ईरान की परमाणु और मिसाइल विनिर्माण क्षमता ध्वस्त करने के उद्देश्य से अराक हेवी वॉटर रिएक्टर और नतांज में अन्य प्रतिष्ठान सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर मिसाइल हमले किए हैं।
ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि अराक रियेक्टर से रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है। मीडिया ने बताया कि हमले से पहले ही वहां से कर्मियों को सुरक्षित हटा लिया गया था। प्रधानमंत्री नेन्यामिन नेतनयाहू ने स्पष्ट किया है कि सरकारी प्रतिष्ठानों पर सैन्य कार्रवाई से ईरान में सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य पूरा होगा।
इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने युद्ध में अमरीका के शामिल होने का निर्णय अगले दो सप्ताह के अंदर स्पष्ट हो जाने की बात कही है।