नवम्बर 4, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल नियंत्रित गजा में 200 हमास आतंकवादियों के सुरक्षित प्रवेश की अनुमति नहीं

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय ने बताया कि इस्राइल, अपने द्वारा नियंत्रित गजा में 200 हमास आतंकवादियों के सुरक्षित प्रवेश की अनुमति नहीं देगा। इस्राइल ने इस तरह के कदम पर विचार किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू हमास को निरस्‍त्र करने और गाजा पट्टी का असैन्‍यीकरण करने के अपने दृढ़ रवैये पर कायम है। वहीं इस्राइली बलों के विरुद्ध आतंकी खतरों को विफल किया जा रहा है।