इस्राइल द्वारा एक रात में दो अलग-अलग हवाई हमलों में बच्चों सहित लगभग 24 लोग मारे गए हैं। इसमें मध्य गाजा के एक स्कूल में रह रहे विस्थापित परिवारों पर किया गया एक हवाई हमला भी शामिल है। इस हमले में गाजा शहर के फहमी अल-जर्गावी स्कूल को निशाना बनाया गया। बेत लाहिया के उत्तरी शहर से पलायन करने वाले सैकड़ों विस्थापित लोग इस स्कूल में रह रहे थे। इस बीच, स्पेन मैड्रिड में 20 यूरोपीय और अरब देशों के विदेश मंत्रियों की मेजबानी कर रहा है ताकि दो-राज्य के समाधान पर जोर दिया जा सके। इस कारण स्पेन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का आग्रह कर रहा है। वहीं, यमन के हौसी विद्रोहियों ने इस्राइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मिसाइल हमला करने का दावा किया है। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि दोनों हमले इस्राइल की व्यापक आक्रामकता का हिस्सा हैं। यह तनाव पिछले सप्ताह क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में बढ़ गया है।