जून 10, 2025 1:18 अपराह्न

printer

इस्राइल: जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित 12 यात्रियों को निर्वासन के लिए बेन गुरियन हवाई अड्डे पर लाया गया

 
 
इस्राइल में जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित 12 यात्रियों को निर्वासन के लिए बेन गुरियन हवाई अड्डे पर लाया गया है। ये लोग मानवीय सहायता के साथ गाजा जाने वाली नौका पर सवार थे। इन लोगों के निर्वासन की प्रक्रिया इस्राइली सुरक्षा बलों द्वारा समुद्र में उन्हें रोके जाने के बाद शुरू हुई। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग निर्वासन दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने और इस्राइल छोड़ने से इनकार करते हैं, उन्हें न्यायिक प्राधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।
 
फ्रीडम फ्लोटिला कॉलि‍शन द्वारा आयोजित एक मिशन के हिस्से के रूप में कार्यकर्ताओं का यह समूह गाजा को महत्वपूर्ण सहायता पहुंचाने के लिए यात्रा पर निकला था। नाव पर सवार लोगों में ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और तुर्की के नागरिक शामिल थे। 
 
इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस्राइल से बातचीत की थी और हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया था।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला