जनवरी 20, 2026 6:36 अपराह्न

printer

इजरायल ने यरूशलेम स्थित UNRWA मुख्यालय को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की

इस्राइल के सुरक्षा बल आज उत्तरी यरुशलम के गोला-बारूद पहाड़ी स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी- यूएनआरडब्ल्यूए के मुख्यालय पर उसे खाली कराने और नष्ट करने के लिए पहुंचे। इस केंद्रीय मुख्यालय से यहूदिया, सामरिया और यरुशलम में संगठन की सभी गतिविधियों का प्रबंधन किया जाता है। यहां यूएनआरडब्ल्यूए का मुख्य लॉजिस्टिक ढांचा है। यूएनआरडब्ल्यूए के खिलाफ कार्रवाई 2024 के अंत में इस्राइल द्वारा देश की सीमाओं के भीतर संगठन की सभी गतिविधियों को गैरकानूनी घोषित करने के निर्णय के साथ शुरू हुई। दिसंबर 2025 में संसद ने यूएनआरडब्ल्यूए की सुविधाओं की पानी और बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए मतदान किया।