इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र से दक्षिणी लेबनान में तैनात अपनी शांति सेना हटा लेने का आग्रह किया है। श्री नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्ला लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बलों को बंधक बना रहा है। पिछले वर्ष अक्तूबर से ही हमास और हिज्बुल्ला के साथ इस्राइल का संघर्ष जारी है। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने शांति रक्षकों पर हमले को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रावधान एक हजार 701 का उल्लंघन बताया है। उसने कहा कि ऐसी घटनाओं से संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों को गम्भीर खतरों का सामना करना पड़ता है।