अक्टूबर 13, 2024 8:53 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री नेतन्‍याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लिखे पत्र में, भारत में टाटा की भूमिका और इस्राइल-भारत संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया। श्री नेतन्‍याहू ने टाटा परिवार के प्रति समवेदना प्रकट की और टाटा की विरासत की प्रशंसा की है।

 

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि टाटा के नेतृत्‍व के कारण भारत और फ्रांस- दोनों देशों में उद्योगों को बढ़ावा मिला। उन्होंने टाटा के मानवीय दृष्टिकोण और सामाजिक बेहतरी के लिए जीवनपर्यंत उनके समर्पण की सराहना की।