इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतनयाहु ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पर आरोप लगाया है कि वे इस्राइल को धोखा दे रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के यहुदी समुदाय को अलग-थलग कर दिया है। श्री नेतनयाहु ने कल कहा कि इतिहास एंथनी अल्बनीज को एक कमजोर नेता के रूप में याद करेगा। नेतनयाहु सत्तारूढ गठबंधन के एक सदस्य को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। जवाब में इस्राइल ने फलस्तीन प्राधिकरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों का वीजा रद्द कर दिया।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 1:07 अपराह्न
इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतनयाहु ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज पर इस्राइल को धोखा देने और यहूदी समुदाय को अलग-थलग करने का आरोप लगाया
