इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गज़ा के दक्षिणी शहर रफा में हमले की मंजूरी दे दी है। रफ़ा में कई विस्थापित लोग रह रहे हैं। श्री नेतन्याहू का यह फैसला हमास द्वारा गज़ा में संघर्ष- विराम के लिए मध्यस्थों और अमरीका को दिए गए प्रस्ताव के बाद आया है। हमास ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इस्राइली बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव दिया था। इनमें से एक सौ कैदियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। श्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि हमास का संघर्ष-विराम प्रस्ताव अवास्तविक मांगों पर आधारित है। हालांकि, श्री नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई को लेकर संभावित समझौते पर बातचीत के लिए अपना शिष्टमंडल कतर भेजा है जिससे संघर्ष-विराम की उम्मीद जगी है।
Site Admin | मार्च 16, 2024 10:54 पूर्वाह्न
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गज़ा के दक्षिणी शहर रफा में हमले की मंजूरी दी
