मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 8:58 अपराह्न

printer

इस्राइल की सेना ने आज भूमध्य सागर में 145 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया

इस्राइल की सेना ने आज भूमध्य सागर में गाजा पर नौसैनिक नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे नौ नावों के एक बेड़े को रोककर उसमें सवार 145 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बेडे के आयोजकों और इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला के ज़्यादातर कार्यकर्ताओं को निर्वासित कर दिया गया है। लेकिन नॉर्वे, मोरक्को और स्पेन के छह कार्यकर्ता हिरासत में हैं। इस नवीनतम बेड़े के आयोजकों ने हिरासत को मनमाना और गैरकानूनी बताया। आयोजकों ने कहा कि बेड़े को गाजा तट से लगभग 120 समुद्री मील दूर रोका गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    नौ नावों के समूह में डॉक्टर, राजनेता, तुर्की और डेनमार्क के सांसद और दो इस्राइल के नागरिक शामिल थे।

2007 में हमास द्वारा तटीय क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के बाद से, इस्राइल ने गाजा पट्टी पर अलग-अलग स्तरों पर नाकेबंदी जारी रखी है। उसने कहा है कि इस आतंकवादी समूह को नियंत्रित करना ज़रूरी है।