जुलाई 17, 2025 7:45 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल की रूढ़िवादी शास पार्टी ने बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अलग होने की घोषणा की

 
 
इस्राइल की रूढ़िवादी शास पार्टी ने बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अलग होने की घोषणा की है। इस्राइल की मीडिया खबरों में कहा गया है कि शास पार्टी ने सरकार द्वारा धार्मिक विद्यार्थियों को सैन्य भर्ती से छूट की गारंटी न देने के विरोध में सरकार से अलग होने का फैसला किया है।
 
 
शास पार्टी के गठबंधन से अलग होने से नेतन्याहू के लिए अल्पमत सरकार का नेतृत्व करना मुश्किल होगा क्‍योंकि वे पहले से ही अपने देश में कई विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं। एक अन्‍य रूढ़िवादी पार्टी, यूनाइटेड तोराह ज़ुदाइज्‍म-यूटीजे द्वारा इसी मुद्दे पर सरकार से अलग होने के एक दिन बाद शास पार्टी इस गठबंधन से अलग हुई है। रूढ़िवादी मदरसा छात्रों को लंबे समय से अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है।
 
 
पिछले साल, इस्राइली सुप्रीम कोर्ट ने इस छूट को समाप्त करने का आदेश दिया था। संसद एक नए भर्ती विधेयक पर काम कर रही है, जो अब तक शास और यूटीजे दोनों की मांगों को पूरा करने में विफल रहा है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला