इस्राइल का गाजा में जमीनी हमला जारी है। गाजा पट्टी में कल एक इस्राइली हमले में 80 से ज्यादा फलिस्तीनी मारे गए।। यह हमला गाजा के दाराज इलाके में एक इमारत और शिविरों पर किया गया जिनमें विस्थापित परिवार रह रहे थे। इस्राइल की सेना ने कहा कि हमला हमास के दो लड़ाकों पर किया गया। उसने मौत के दावों का खंडन किया है। इस बीच इस्राइली टैंक और सेना शहर में आगे बढ़ रही है। इस्राइल के अनुसार ये हमास का आखिरी ठिकाना है। सेना ने कहा है कि जमीनी हमले का उद्देश्य हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और हमास को हराना है।
Site Admin | सितम्बर 25, 2025 2:09 अपराह्न
इस्राइल का गाजा में जमीनी हमला जारी ; गाजा पट्टी में कल इस्राइली हमले में 80 से ज्यादा की मौत