मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 1:24 अपराह्न

printer

इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष तेज, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर किए घातक हमले 

इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष तेज हो गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घातक हमले  किए और आगे भी जवाबी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। इस स्थिति से व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की संभावना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हिजबुल्लाह की संभावित प्रतिशोध की कार्रवाई के जवाब में इस्राइली सेना ने उत्तरी समुदाय के दर्जनों निवासियों को अपने घर के आसपास रहने और गैर-जरूरी कार्यों से बाहर जाने से बचने का बाहरी गतिविधियों से बचने का निर्देश दिया है। ये निर्देश इस्राइली वायु सेना के सबसे बड़े सबसे बड़े हवाई हमले किए जाने के बाद जारी किए गए थे। माना जाता है कि इन हमलों के निशाने पर 100 रॉकेट लॉन्चर थे।

 

इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि मंगलवार और बुधवार को पेजर और हैंडहेल्ड रेडियो से जुड़े विस्फोटों में 37 लोगों की मौत हो गई और 2,931 लोग घायल हो गए। इस्राइली अधिकारियों ने इन घटनाओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

 

मौजूदा संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, जब हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के साथ मिलकर इस्राइल पर रॉकेट दागे थे। जवाब में इस्राइल ने दक्षिणपूर्वी लेबनान में हमले किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला