अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि इस्राइल और हमास, गाज़ा में पिछले दो साल से चल रही लड़ाई रोकने और बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमरीका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के तहत हुई है। ट्रम्प ने यह घोषणा मिस्र के शर्म अल-शेख में एक लंबी बातचीत के बाद की। समझौते के पहले चरण में हमास द्वारा बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करना और बदले में कई फ़िलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करना तथा इसमें गाजा से इस्राइल की चरणबद्ध वापसी भी शामिल है। गाजा शांति समझौते के शुरुआती चरण की पुष्टि इस्राइली अधिकारियों, हमास और मध्यस्थ कतर ने की। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घोषणा का स्वागत किया और इसे इस्राइल के लिए एक महान दिन बताया।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2025 6:37 पूर्वाह्न
इस्राइल और हमास, गाज़ा में पिछले दो साल से चल रही लड़ाई रोकने और बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गए हैं: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
