जून 16, 2025 9:05 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में वैश्विक तेल की कीमतों में तेजी आई

इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद आज एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में वैश्विक तेल की कीमतों में तेजी आई। बढ़ते तनाव के कारण व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की चिंताएं बढ़ी हैं जिससे  तेल निर्यात के व्यापक रूप से बाधित होने की संभावना है।

ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.3 प्रतिशत बढ़कर 75 डॉलर 93 सेंट प्रति बैरल पर पहुंच गयी। वहीं दूसरी ओर अमरीकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2.2 प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर 60 सेंट प्रति बैरल हो गयी। यह बढ़त शुक्रवार को तेल कीमतों में 7 प्रतिशत की वृद्धि के उपर है।