मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल और ईरान के बीच तेज हुआ संघर्ष, हताहतों की संख्‍या बढी

इस्राइल और ईरान का संघर्ष नाटकीय रूप से तेज हो गया है। ईरान के अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायल की सेना के तीन हमलों और बमबारी से हताहतों की संख्‍या बढ गई है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार इस्राइल ने ईरान के राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया, जिससे कई लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने दावा किया कि ईरान की सार्वजनिक सुरक्षा के मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है।

 

इस्राइल ने बुधवार को संघर्ष शुरू होने के बाद से ईरान के खिलाफ अपना सबसे व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें पूरे दिन तीन बार हवाई हमले किए गए। पहली बार रात में तेहरान क्षेत्र में लगभग 40 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें सेंट्रीफ्यूज निर्माण स्थल और एंटी-टैंक मिसाइल निर्माण केंद्र को निशाना बनाया गया। दोपहर को  20 अतिरिक्त स्थानों पर हमला किया गया, जिसमें तीन प्रमुख मिसाइल निर्माण केंद्रों को निशाना बनाया गया। शाम के हमले ने पश्चिमी ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च और भंडारण स्थलों को निशाना बनाया गया। लगातार बमबारी ने तेहरान और अन्य ईरानी शहरों से बड़े पैमाने पर पलायन को बढ़ावा दिया है। दहशत में हजारों लोग भाग रहे हैं, और निकासी मार्गों पर भारी भीड़ की खबरें हैं। ईरानी अधिकारियों और मानवाधिकार समूहों का अनुमान है कि संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम 585 लोग मारे गए हैं और एक हजार तीन सौ से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें से कई आम नागरिक शामिल हैं। पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढाँचा चरमरा रहा है। हवाई अड्डे बंद होने और यात्रा प्रतिबंधों के कारण नागरिक आवाजाही बाधित हो रही है और पूरे पश्चिम एशिया में विदेशी नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पुष्टि की है कि इस्राइल के हमलों ने दो सेंट्रीफ्यूज निर्माण स्थलों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिन पर 2015 के परमाणु समझौते के तहत निगरानी रखी गई थी, इस घटनाक्रम को ईरान की परमाणु क्षमताओं को कम करने के महत्‍वपूर्ण प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है।

 

ईरान ने इस्राइल के हमलों का करारा जवाब दिया है। उसने संघर्ष शुरू होने से अब तक इस्राइल पर 400 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों और लगभग 1,000 ड्रोन से हमला किया। इस्राइल की रक्षा प्रणालियों ने ज्‍यादातर मिसाइलें नाकाम कर दी लेकिन करीब 20 मिसाइल शहरी क्षेत्रों में गिरी। इससे 24 लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि हुई और 500 से अधिक घायल हुए। 

 

ईरान के रिवोल्‍यूशनरी गार्ड कोर ने लगातार प्रतिशोध का प्रण लिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने तनाव कम करने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव को खारिज कर दिया है। ईरान ने कडी चेतावनी जारी की है कि अमरीका के किसी भी प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से पूरे पश्चिम एशिया में ‘अपूरणीय परिणाम’ और पूर्ण युद्ध’ भडक उठेगा।

 

दूसरी ओर, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्षेत्र में सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। उन्होंने ईरान के ‘बिना शर्त समर्पण’ की भी मांग की है। इससे पहले श्री ट्रम्प ने इस्राइल को संयम बरतने की सलाह दी थी लेकिन अब उनके बदलते रवैये से संघर्ष और बढ़ सकता है।