मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 13, 2025 6:36 अपराह्न

printer

इस्राइली हवाई हमले में गाजा शहर में पूरी तरह से कार्यरत एक अंतिम चिकित्‍सालय का एक हिस्सा नष्‍ट हो गया 

इस्राइली हवाई हमले में गाजा शहर में पूरी तरह से कार्यरत एक अंतिम चिकित्‍सालय-अल हिलाल बापटिस्‍ट अस्‍पताल का एक हिस्सा नष्‍ट हो गया है। इस्राइली रक्षा बल ने बताया कि इस अस्‍पताल पर हमला इसलिए किया गया क्‍योंकि इसके भीतर हमास द्वारा इस्‍तेमाल में लाया जा रहा कमांड और नियंत्रण केन्‍द्र था। गाजा की नागरिक आपातकालीन सेवा के अनुसार अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

केन्‍द्रीय नुसेरात शरणार्थी शिविर और दक्षिणी खान युनिस के निव‍ासियों के लिए इस्राइली सैनिकों द्वारा नया विस्‍थापन आदेश जारी करने के बाद यह हमला हुआ है।
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के पहले छह सप्‍ताह का

चरण इस वर्ष पहली मार्च को समाप्‍त हो गया। संघर्ष विराम को लेकर दूसरे चरण की वार्ता रुकी हुई है।

इस्राइली बलों ने 18 मार्च से गाजा में हवाई हमले फिर शुरू कर दिये हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला