इस्राइली सेना का कल गाज़ा शहर और गाज़ा पट्टी पर हमला जारी रहा। हमले में भूमिगत शाफ्ट और बम-जाल वाले ढाँचों को ध्वस्त कर दिया गया, जिसमें करीब 60 फ़िलिस्तीनी मारे गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्रिटेन और कनाडा सहित 10 देश कल संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे सकते हैं।
इज़राइली सेना ने ज़मीनी हमले के साथ-साथ गाज़ा शहर में ऊँची इमारतों को निशाना बनाया है। सेना का अनुमान है कि उसने पिछले दो हफ़्तों में गाज़ा शहर के 20 टावर ब्लॉकों को ध्वस्त कर दिया है। इज़राइली मीडिया के अनुसार सितंबर महीने में अबतक पाँच लाख से ज़्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं।