मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

इस्राइली शहर हाइफ़ा पर हिजबुल्‍लाह के अब तक के सबसे बड़े रॉकेट हमले के बाद मध्य पूर्व एशिया में संघर्ष और तेज

इस्राइली शहर हाइफ़ा पर हिजबुल्‍लाह के अब तक के सबसे बड़े रॉकेट हमले के बाद मध्य पूर्व एशिया में संघर्ष और तेज हो गया है। इस्राइल के खिलाफ हमला जारी रखने की प्रतिज्ञा दोहराने के बाद हिजबुल्‍लाह ने यह हमला किया है। इसके जवाब में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि इस्राइली बलों ने पूर्व हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारियों को खत्‍म कर दिया है, हालांकि उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी -यूएनआरडब्ल्यूए की महत्वपूर्ण भूमिका का जि़क्र किया।

पत्रकारों से बात करते हुए, गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया कि यूएनआरडब्ल्यूए पहले से कहीं अधिक अपरिहार्य है। और ब्‍योरा हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता से:

 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक आवासीय इमारत पर इस्रायली हमले की खबर आने के साथ ही यह संघर्ष अब लेबनान और इस्राइल से भी बाहर फैल गया है। सीरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, हमले के दौरान लोगों को चोट लगने की खबरें हैं लेकिन नुकसान का पूरा ब्‍योरा नहीं मिला है।

लेबनान में बढ़ते मानवीय संकट के जवाब में कतर ने लेबनान में चिकित्सा आपूर्ति और खाद्य सहायता पहुंचाने के लिए एक हवाई सेतु शुरू किया है। कतर के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री लोलवाह अल-खतर ने इस क्षेत्र में सहायता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए बेरूत के एक सार्वजनिक अस्पताल से सहायता अभियान शुरू करने की घोषणा की।

संयुक्‍त अरब अमीरात ने भी लेबनान के लोगों के हित में समर्थन जुटाने के लिए द यूएई स्टैंड्स विद लेबनान नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इस महीने की 21 तारीख तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन, यूनिसेफ, शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर सहायता सामग्री वितरण के लिए समन्वय स्‍थापित करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला