मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 9:05 अपराह्न

printer

इस्राइली रक्षा बल ने दक्षिणी लेबनान के 7 अलग-अलग इलाकों में हिजबुल्लाह के लगभग 10 ठिकानों पर हमलों का दावा किया

इस्राइली रक्षा बल-आईडीएफ ने आज दक्षिणी लेबनान के सात अलग-अलग इलाकों में हिजबुल्लाह के लगभग 10 ठिकानों पर हमलों का दावा किया। आईडीएफ ने कहा कि सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियार भंडार, बुनियादी ढांचे, सैन्य ठिकानों पर हमले किए।

 

इज़राइल ने आरोप लगाया है कि इज़राइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हिजबुल्लाह के हमले में 12 किशोर और बच्चे मारे गए।

 

संघर्ष तेज़ होने की आशंका को देखते हुए लेबनान में भारतीय दूतावास ने कल भारतीय नागरिकों के लिए एक यात्रा परामर्श जारी किया। एडवाइजरी में कहा गया है कि लेबनान में रहने वाले भारतीयों या लेबनान की यात्रा करने वालों को बेरूत में दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए। ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और अमरीका की सरकारों ने भी अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किए हैं और उन्हें लेबनान छोड़ने या वहां की यात्रा करने से बचने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला