इस्राइली रक्षा बल (आई.डी.एफ.) ने गाज़ा में जानबूझकर भुखमरी के झूठे दावों से निपटने के लिये कई प्रकार की मानवीय सहायता की घोषणा की है। इस्राइली रक्षा बल ने क्षेत्रों में सरकारी गतिविधियों के समन्वयक – COGAT और इस्राइली वायु सेना के नेतृत्व वाले संगठनों के साथ मानवीय सहायता भेजनी फिर से शुरू कर दी है। पहली सहायता में आटा, चीनी और डिब्बाबंद भोजन के पैकेट शामिल हैं।
रक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि गाज़ा में कोई अकाल नहीं है और हमास का भुखमरी का दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी बंधकों की वापसी नहीं हो जाती और हमास का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक लड़ाकू अभियान जारी रहेंगे।