इस्राइली रक्षा बलों ने दमिश्क में सीरियाई सैन्य मुख्यालय पर हमले किए हैं। इसमें ड्रूज़ नागरिकों को खतरा बताया गया है। पिछले 24 घंटों में, इस्राइली विमानों ने दक्षिणी सीरिया में स्वेदा की ओर जा रहे टैंकों, रॉकेट लॉन्चरों और सशस्त्र वाहनों को भी निशाना बनाया। इन हमलों में एक नागरिक की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। ये हमले ड्रूज़ लड़ाकों और सीरियाई अंतरिम सरकारी बलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद हुए हैं।
ड्रूज लगभग दस लाख की आबादी वाला एक अरब संप्रदाय है। मुख्य रूप से यह संप्रदाय सीरिया, लेबनान और इस्राइल में निवास करता है। 11वीं शताब्दी के मिस्र में जन्मे, ड्रूज़ इस्लाम की एक शाखा है, जो धर्मांतरण और अंतर्जातीय विवाह पर रोक लगाती है। सीरिया के दक्षिण और गोलन हाइट्स में, ड्रूज़ अधिकतर खुद को सीरियाई मानते हैं और इस्राइली नागरिकता को अस्वीकार करते हैं।