मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 2:43 अपराह्न

printer

इज़राइली कैबिनेट ने गाजा शहर पर कब्जे के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रस्ताव को मंजूरी दी। युद्ध समाप्ति की पाँच सूत्री योजना को अपनाया

इस्राइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा शहर को अपने कब्ज़े में लेने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए पाँच सिद्धांत भी अपनाए हैं, जिनमें हमास को निरस्त्र करना, सभी बंधकों – जीवित अथवा मृत – की वापसी, गाजा का विसैन्यीकरण, गाजा में इस्राइली सुरक्षा नियंत्रण स्‍थापित करना और एक ऐसे नागरिक प्रशासन की स्थापना शामिल है जो न तो हमास और न ही फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के अधीन हो। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस्राइली रक्षा बल-आईडीएफ युद्ध क्षेत्रों के बाहर नागरिक आबादी को मानवीय सहायता पहुंचाते हुए गाजा शहर पर नियंत्रण बनाने की तैयारी करेगा। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा मंत्रिमंडल में बहुमत का मानना है कि इस तरह की वैकल्पिक योजना से न तो हमास की हार होगी और न ही बंधकों की रिहाई।

 

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि इस्राइल द्वारा क्षेत्र में सैन्य अभियानों में वृद्धि फ़िलिस्तीनी नागरिकों के साथ-साथ इस्राइली बंधकों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।