मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 9:23 अपराह्न

printer

इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने नई दिल्ली में स्वीडन के ऊर्जा, व्यापार और उद्योग मंत्री की राज्य सचिव सारा मोडिग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की

इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज नई दिल्ली में स्वीडन के ऊर्जा, व्यापार और उद्योग मंत्री की राज्य सचिव सारा मोडिग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री वर्मा ने कहा कि भारत में इस्पात की घरेलू माँग लगभग 11 से 13 प्रतिशत की दर से तेज़ी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण बड़े पैमाने पर बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ हैं। बैठक के दौरान कार्बन उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से हरित इस्पात उत्पादन और अन्य उन्नत तकनीकों के लिए अनुसंधान और विकास में साझेदारी पर चर्चा हुई।

 

 

केन्‍द्रीय मंत्री ने स्वीडन को भारत स्टील 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस्पात उद्योग को समर्पित यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी अगले वर्ष अप्रैल में आयोजित होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला