मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 8:17 अपराह्न

printer

इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में पीएलआई योजना वन प्वाइंट वन का किया शुभारंभ 

इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में इस्पात उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन यानी पीएलआई योजना वन प्वाइंट वन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक इस्पात विकास के केंद्र के रूप में उभर रहा है। श्री कुमारस्‍वामी ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की मांग में वृद्धि, आयात में कमी और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सुनहरा कदम है।

इस्पात और भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव संदीप पोंड्रिक ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार घरेलू इस्पात क्षेत्र को हर तरह का प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रही है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि पीएलआई योजना से 7 हजार एक सौ छह करोड़ रुपये का निवेश प्राप्‍त हुआ है। इसमें 14 हजार 760 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलना शामिल हैं।