नवम्बर 2, 2025 10:16 अपराह्न

printer

इसरो ने श्रीहरिकोटा से भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह सीएमएस-03 का प्रक्षेपण किया

इसरो ने आज शाम श्रीहरिकोटा से भारत के सबसे भारी संचार उपग्रह सीएमएस-03 (जीसैट-7आर) का प्रक्षेपण किया। इसे भारतीय प्रक्षेपण यान द्वारा भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में पहुँचाया गया यह भारी रॉकेट शाम 5 बजकर .26 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित हुआ। इस मिशन का उद्देश्य नौसेना संचार को बेहतर बनाना और सुदूर क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। यह भारत के सबसे शक्तिशाली रॉकेट की पाँचवीं परिचालन उड़ान है। यह उपग्रह एक बहु-बैंड सैन्य संचार प्रणाली है।