मई 19, 2025 10:13 पूर्वाह्न

printer

इसरो ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को निर्धारित कक्षा में स्थापित करने में पीएसएलवी रॉकेट की विफलता की जांच के लिए समिति गठित की

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने उस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है जिसमें पीएसएलवी रॉकेट पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को उसकी इच्छित कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा। इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा कि समिति ने कारण का पता लगाने के लिए कल कई दौर की चर्चा की। श्रीहरिकोटा से कल प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी-सी61 रॉकेट में खराबी आने के बाद इसरो अपने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा।

 

डॉ. नारायणन ने कहा कि रॉकेट चार चरणों वाला यान है। पहले दो चरण सफलतापूर्वक पूरे हो गए। हालांकि, तीसरे चरण में एक विसंगति देखी गई और मिशन पूरा नहीं हो सका, उन्होंने कहा कि 22 घंटे की उल्टी गिनती के बाद योजना के अनुसार रॉकेट कल सुबह 05:59 मिनट पर प्रक्षेपित हुआ और सभी प्रणालियां एक बिंदु तक सामान्य रूप से काम कर रही थीं। एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. नारायणन ने कहा कि इसरो अपने आगामी प्रक्षेपणों को जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने इस वर्ष हर महीने एक मिशन की योजना बनाई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला