भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने मई में एक बड़े भू-चुंबकीय तूफान के दौरान आदित्य एल1 उपग्रह द्वारा खींची गई सूर्य की आश्चर्यजनक तस्वीरें जारी की हैं। दो रिमोट सेंसिंग पेलोड, सोलर अल्ट्रा वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप और विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ ने अन्य पेलोड के साथ, अंतरिक्ष में लैग्रेंज बिंदु से इन तस्वीरों को खींचा है। इसरो का कहना है कि ये तस्वीरें खगोल वैज्ञानिकों को सौर ज्वालाओं, उनके ऊर्जा वितरण, सनस्पॉट, व्यापक तरंग और दीर्घकालिक सौर विविधताओं का अध्ययन करने में सहायता करेंगी। ये तस्वीरें इसरो की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।
Site Admin | जून 10, 2024 6:43 अपराह्न
इसरो ने आदित्य एल1 उपग्रह द्वारा खींची गई सूर्य की आश्चर्यजनक तस्वीरें जारी की
