भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग में उत्तर भारत का पहला मौसम गुब्बारा लॉन्च किया है। 35 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित होकर गुब्बारा 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम का पूर्वानुमान बताएगा। एएमयू कुलपति प्रो. नईमा खातून ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। अलीगढ़ से मौसम गुब्बारा लॉन्च करने का मुख्य कारण यह है कि यहां एयर ट्रैफिक कम है। इस कारण डेटा कलेक्ट करने में गुब्बारे में लगे सेंसर को दिक्कत नहीं होगी।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 8:53 अपराह्न
इसरो ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग में उत्तर भारत का पहला मौसम गुब्बारा लॉन्च किया
