मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 10:45 पूर्वाह्न

printer

इसरो ने अमेरिका में स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर उपग्रह जीसैट 20 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो ने कल रात अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अत्‍याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि ये एक बहुत ही सफल प्रक्षेपण था। यह उपग्रह दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्‍ध कराएगा और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। यह उपग्रह 14 वर्ष तक काम करेगा। यह पहला मौक़ा है जब इसरो ने अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से स्पेस एक्स रॉकेट से किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है।

 

जीसैट-20 उपग्रह का वज़न 4 हजार 700 किलोग्राम है। भारत का बाहुबली कहा जाने वाला रॉकेट एलवीएम-3 भी इसे लेकर नहीं जा सकता, इसलिए इसके प्रक्षेपण के लिए स्पेस-एक्स को चुना गया। भारत अब तक ऐसे भारी उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए फ्रांस के  एरियन स्पेस पर निर्भर था।