मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 12:47 अपराह्न

printer

इसरो ने अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान का किया सफलतापूर्वक प्रक्षेपण 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज पृथ्वी अवलोकन उपग्रह और एसआर-ओ उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इन उपग्रहों को लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी विकास उड़ान के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। इस सफल प्रक्षेपण ने यह साबित कर दिया है कि भारत माइक्रो मिनी और नैनो उपग्रह भेजने में सक्षम है। प्रक्षेपण यान के सभी तीन चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुए। दोनों उपग्रहों को 475 किमी की कक्षा में स्थापित किया गया है और इनके सौर पैनल खोल दिए गए हैं। इन उपग्रहों पर विभिन्न ग्राउंड स्टेशनों द्वारा नजर रखी जा रही है।

 

मिशन निदेशक एस.एस. विनोद ने कहा है कि यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उपग्रह निदेशक एम. अविनाश ने कहा है कि इस मिशन ने लचीले सौर पैनलों के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियों का परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेपण ने गगनयान परियोजना में अंतरिक्ष यात्रियों की मदद के लिए एवियोनिक्स और रिमोट सेंसिंग के लिए एक नया डेटाबेस भी उपलब्‍ध कराया है।