इसरो द्वारा अंतरिक्ष में दो उपग्रहों के परीक्षण को 9 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षण कल सुबह किया जाना था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसरो ने बताया कि आज एक प्रतिकूल परिदृश्य में जमीनी अनुकरण के जरिए डॉकिंग प्रक्रिया को और वैधिकरण किए जाने की आवश्यकता है। इसी वजह से अब डॉकिंग नौ जनवरी को किया जाएगा।
The SpaDeX Docking scheduled on 7th is now postponed to 9th.
The docking process requires further validation through ground simulations based on an abort scenario identified today.Stay tuned for updates.
— ISRO (@isro) January 6, 2025