मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 3:18 अपराह्न

printer

इसरो चेयरमैन डॉक्‍टर वी नारायणन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर खुशी व्‍यक्‍त की

इसरो के चेयरमैन डॉक्‍टर वी नारायणन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर गर्व और खुशी व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने नौ अंतरिक्ष मिशनों का नेतृत्‍व हासिल किया है।

 

आकाशवाणी के साथ एक विशेष साक्षात्‍कार में डॉक्‍टर नारायणन ने इस बात को रेखांकित किया कि इसरो के इंजीनियरों ने तरल ऑक्‍सीजन के रिसाव का पता लगाकर एक्‍सि‍यम फोर मिशन में हादसे को टालने में मदद की। रिसाव का पता चलने पर और जांच करने के उनके अनुरोध पर गौर किया गया। जांच में  एक दरार का पता चला, जिससे 11 जून को निर्धारित एक्सियम फोर मिशन का प्रक्षेपण स्‍थगित कर दिया गया।

 

 

डॉक्‍टर नारायणन का यह साक्षात्‍कार आज रात सवा नौ बजे आकाशवाणी के एफएम गोल्‍ड चैनल  100 दशमलव एक पर सुना जा सकता है।