अप्रैल 27, 2025 2:10 अपराह्न

printer

इसरो के पूर्व अध्‍यक्ष तथा राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कर्णधार डॉ. कृष्‍णा स्‍वामी कस्‍तूरीरंगन का आज पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्‍कार

प्रख्‍यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और इसरो के पूर्व अध्‍यक्ष तथा राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कर्णधार डॉ. कृष्‍णा स्‍वामी कस्‍तूरीरंगन का आज बेंगलुरू में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। 84 वर्षीय डॉ. कस्‍तूरीरंगन का शुक्रवार को बेंगलुरू में निधन हो गया था।

 

 

उनके पार्थिव शरीर को आज रमन अनुसंधान संस्‍थान में रखा गया था ताकि लोग उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। कर्नाटक के राज्‍यपाल थावरचन्‍द गहलोत, मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया, इसरो के अध्‍यक्ष वी नारायणन सहित कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हेब्‍बल श्मशान केन्‍द्र में दोपहर ढाई बजे उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।