मार्च 7, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

इलेक्ट्रॉनिक संगीत और डी.जे के क्षेत्र में इच्छुक लोगों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर

इलेक्ट्रॉनिक संगीत और डी.जे के क्षेत्र में इच्छुक लोगों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। वर्ल्ड ऑडियो एंड वीडियो एंटरटेनमेंट समिट (वेव्ज़) 2025 के तहत आयोजित ‘‘रेज़ोनेट : द ईडीएम चैलेंज‘‘ की पंजीकरण तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। यह प्रतियोगिता भारतीय संगीत उद्योग और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘‘क्रिएट इन इंडिया‘‘ पहल के तहत आयोजित की जा रही है, जो भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक-ईडीएम हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतियोगिता दुनिया भर के संगीतकारों, निर्माताओं और डी.जे के लिए खुली है, जो ईडीएम में दक्षता रखते हैं। विजेताओं को वैश्विक मंच मिलेगा, जहां वे संगीत जगत के दिग्गजों के सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
‘‘रेज़ोनेट : द ईडीएम चैलेंज‘‘ का ग्रैंड फिनाले पहली से 4 मई को मुंबई में होगा, जहां शीर्ष 10 फाइनलिस्टों को इंडस्ट्री के दिग्गजों, संगीत निर्माताओं और दर्शकों के सामने प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।