मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 9:28 अपराह्न

printer

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत नई दिल्ली में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों के 43वें बैच के लिए डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके बढ़ते खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी सरकारी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारियों में क्षमता निर्माण करना है। मंत्रालय का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग पांच दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में असम, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के अधिकारी भाग ले रहे हैं।