सरकार ने आज इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण योजना – ईसीएमएस के तहत सात आवेदनों की पहली श्रृंखला को मंज़ूरी दे दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि इन परियोजनाओं में कुल पाँच हज़ार पांच सौ 32 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन परियोजनाओं से 36 हज़ार पांच सौ 59 करोड़ रुपये मूल्य के घटकों का उत्पादन होगा। इन से पांच हज़ार से ज़्यादा प्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।
स्वीकृत परियोजनाओं में मल्टी-लेयर पीसीबी, एचडीआई पीसीबी, कैमरा मॉड्यूल सब-असेंबली, लैमिनेट और पॉलीप्रोपाइलीन फिल्म शामिल हैं जो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक घटकों में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण के सात संयंत्रों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि ये संयंत्र घरेलू मांग को पूरा करेंगे।
ये संयंत्र तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे जिससे देश की क्षेत्रीय विनिर्माण क्षमता और संतुलित औद्योगिक विकास को और मज़बूती मिलेगी।