इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यांत्रिक बुद्धिमत्ता, एआई फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए बी.टेक और एम.टेक के विद्यार्थी पात्र हैं। मंत्रालय ने यांत्रिक बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में पीएचडी की फेलोशिप प्रदान करने के लिए शीर्ष 50 अनुसंधान संस्थानों से भी सहभागिता का अनुरोध किया है। आवेदन इस महीने की 30 तारीख़ तक किए जा सकेंगे और आवेदन के लिए वेबसाइट है- इंडिया एआई डॉट जीओवी डॉट इन।
इंडिया एआई मिशन का उद्देश्य यांत्रिक बुद्धिमत्ता, एआई का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना है। इसके उद्देश्यों में, यांत्रिक बुद्धिमत्ता, एआई के क्षेत्र में भारत को अग्रणी और आत्मनिर्भर बनाना तथा यांत्रिक बुद्धिमत्ता, एआई का नैतिक और उत्तरदायित्वपूर्ण उपयोग करना भी शामिल हैं।