अप्रैल 29, 2024 9:18 अपराह्न

printer

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन का समापन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन का समापन हो गया है। दो दिवसीय सम्मेलन में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीश, उच्च न्यायालयों में पदासीन न्यायाधीश, फिल्म एवं साहित्य जगत के साथ देश-विदेश में नाम कमा रहे पुरा छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आशीष कुमार सिंह, कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और  यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद एलुमिनाई एसोसिएशन के प्रधान प्रो. हेराम्ब चतुर्वेदी ने दीप जलाकर किया।  पुरातन  छात्र सम्मेलन के पहले दिन शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जबकि दूसरे दिन मशहूर कवि कुमार विश्वास के साथ कवि सुदीप भोला, कविता तिवारी ने श्रोताओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा छात्रा अनामिका श्रीवास्तव के काव्य संग्रह ‘शब्दनाद’ का लोकार्पण किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला