मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 8:19 अपराह्न

printer

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने बहराइच हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाने के मामले में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने बहराइच हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाने के मामले में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में सरकार के जवाब  दाखिल न करने पर कल इलाहाबाद उच्च न्यायलय की लखनऊ खंडपीठ ने नाराजगी जताई थी।

 

अदालत ने मामले से जुड़े सभी तथ्यों समेत जवाब दाखिल करने के लिये सरकार को दो दिन का समय और दिया है। मामले की अगली सुनवाई चार नवम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति ए आर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की जनहित याचिका पर पारित किया।