इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में हुए बम विस्फोट में कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के सैन्यबलों के तीन सैनिक मारे गए हैं। इराक की सेनाऔर पेशमर्गा बलों के संयुक्त दल के गश्त के दौरान यह विस्फोट हुआ। इस्लामिक स्टेटद्वारा कराए इस हमले में तीन इराकी सैनिक के घायल होने की भी खबर है।
Site Admin | नवम्बर 18, 2024 8:42 पूर्वाह्न
इराक में हुए बम विस्फोट में तीन सैनिक मारे गए
