इराक में नई संसद के चुनाव के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार संसद के 329 सदस्यों का चुनाव किया जाना हैं। इसमें 83 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 7,744 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के नेतृत्व वाला शक्तिशाली शिया गुट, वर्तमान प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के नेतृत्व वाला गठबंधन और मोहम्मद अल-हलबौसी के नेतृत्व में मुख्य सुन्नी राजनीतिक दल तकद्दुम (प्रोग्रेस) पार्टी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है।