मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2023 7:59 पूर्वाह्न | इराक-आग

printer

इराक में एक शादी में लगी आग, 100 लोगों की मौत, 150 लोग घायल

इराक में कल रात निनेवेह प्रांत के हमदानिया जिले में एक शादी के समारोह में आग लगने से कम से कम सौ लोगों की मृत्यु हो गई और एक सौ पचास लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पटाखे जलाने के दौरान इराक के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में विवाह समारोह में मुख्य हॉल के जरिये आग फैल गई। प्रारंभिक खबर से पता चलता है कि भवन उच्च ज्वलनशील निर्माण सामग्री से तैयार किये गए थे, जिस कारण तेजी से आग फैली।