मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 9:34 पूर्वाह्न

printer

इराक के तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी ने सीरिया के ऊर्जा विभाग के प्रमुख मोहम्मद अल-बशीर से मुलाकात की

इराक के तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी ने सीरिया के ऊर्जा विभाग के प्रमुख मोहम्मद अल-बशीर से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने तेल, गैस और ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। इराक के तेल मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने किरकुक-बनियास पाइपलाइन की वर्तमान स्थिति और कच्चे तेल के निर्यात के लिए इसके इस्तेमाल की संभावना पर बातचीत की। वे पाइपलाइन की स्थिति और इसके माध्यम से निर्यात फिर से शुरू करने की संभावना का अध्ययन करने के लिए एक संयुक्त समिति बनाने पर भी सहमत हुए, जिसमें पाइपलाइन के लंबे समय तक परिचालन, पंपिंग सिस्टम और पुनर्वास की योजना निर्धारित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सलाहकार को शामिल करने का प्रस्ताव भी शामिल है।

 

इराक के उत्तरी किरकुक और सीरिया के तटीय बनियास को जोड़ने वाली किरकुक-बनियास पाइपलाइन 1952 में चालू हुई थी। 2003 में इराक पर अमेरिकी आक्रमण के दौरान, पाइपलाइन को भारी नुकसान हुआ था और तब से यह उपयोग में नहीं है।