सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि गोवा में आयोजित होने वाला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – इफ्फी 2025 दुनिया भर के रचनाकारों के लिए एक सेतु का काम करेगा। डॉ. मुरुगन ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म महोत्सव में 81 देशों की 240 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जो भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इफ्फी में एआई और एआई आधारित सामग्री के साथ नई तकनीकों को भी शामिल किया जाएगा। श्री मुरुगन ने बताया कि इस वर्ष महिलाओं द्वारा निर्देशित 50 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जो सरकार के नारी शक्ति के दृष्टिकोण को बल प्रदान करेंगी।
इस बीच, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा है कि इस महीने की 20 तारीख को होने वाले उद्घाटन समारोह में परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में प्रमुख प्रोडक्शन हाउस, राज्य सरकारों और सांस्कृतिक समूहों की विशेष प्रदर्शनियाँ शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इफ्फी देश की सिनेमाई विविधता को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है। श्री जाजू ने कहा कि यह वैश्विक फिल्म निर्माताओं को न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के सिनेप्रेमियों तक अपनी फिल्में पहुंचाने का अवसर प्रदान करेगा।