नवम्बर 24, 2025 1:16 अपराह्न

printer

इफ्फी ने बच्‍चों के बारे में फिल्‍में दिखाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष के साथ की साझेदारी

भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी ने बच्‍चों के बारे में फिल्‍में दिखाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष-यूनिसेफ के साथ साझेदारी की है। इनमें बचपन की खूबसूरती और संघर्षों को दिखाया जाएगा। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्‍कार में यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफरे ने कहा कि बच्‍चों से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों, अवसरों के बारे में बताने के लिए गोवा में फिल्‍म महोतसव में पांच फिल्‍म दिखाई जा रही है।

 

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि ने कहा कि भारत, कोसोवो, मिस्र और दक्षिण कोरिया की इन फिल्‍मों से दर्शक विश्‍व भर के बच्‍चों के अलग-अलग जीवन का अनुभव कर सकेंगे। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इफ्फी सिनेमा का एक अद्भुत आयाम शुरू कर रहा है, जिससे भविष्‍य में ऐसी फिल्‍मों की मांग और बढ़ेगी। सुश्री मैककैफरे ने प्राथमिक शिक्षा में लैंगिक समानता के यूनिसेफ के सतत विकास लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए सरकार को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि 76 वर्ष की इस भागीदारी में यूनिसेफ ने न केवल भारत की मदद की, बल्कि सीख लेकर अन्‍य देशों में भी जिंदगिया बदलीं।