मुंबई में हुई इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई में अमेरिकी कॉन्सल जनरल और रशिया कॉन्सल जनरल से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताते हुए राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को छह हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
Site Admin | जनवरी 23, 2025 7:21 अपराह्न
इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 6,000 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव मिले
