केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के दक्षिण दिल्ली आयुक्तालय ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस धोखाधड़ी में राजधानी दिल्ली के नारायणा स्थित लोहे और इस्पात की वस्तुओं का व्यापार करने वाले एक करदाता को गिरफ्तार किया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि यह मामला लगभग 261 करोड़ रूपए के कर योग्य मूल्य के फर्जी चालानों के आधार पर, बिना किसी वास्तविक माल की आपूर्ति के, कुल 47 करोड़ 12 लाख रूपए के आईटीसी का धोखाधड़ी से लाभ उठाने और उसे आगे बढ़ाने से संबंधित है।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 7:22 अपराह्न
इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाला: दक्षिण दिल्ली CGST आयुक्तालय ने बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़